Mahtari Vandana Yojana 8th Installment 2024: अक्टूबर की इस तारीख को आएगी आठवीं किस्त

Mahtari Vandana Yojana 8th Installment:- हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 7 इंस्टॉलमेंट जारी की गई है तथा जल्द ही सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु Mahtari Vandana Yojana 8th Installment जारी की जाएगी। आज हम आपको इस योजना की 8वी क़िस्त से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे की किस तारीख को सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना की 8वीं किस्त जारी की जाएगी। तो संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल पर अंत तक बने रहे।

WhatsApp Channel Join Now

Mahtari Vandana Yojana 8th Installment 2024

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने हेतु महतारी वंदन योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिससे महिलाएं इस राशि का उपयोग अपनी जरूरत के लिए कर सकती है। हाल ही में 2 सितंबर 2024 को सरकार द्वारा महिलाओं के खाते में महतारी वंदना योजना की 7वीं इंस्टॉलमेंट जारी की गई है। तथा जल्द ही सरकार महिलाओं के खाते में Mahtari Vandana Yojana 8th Installment जारी करेगी। जिन महिलाओं ने इस योजना के तहत आवेदन किया है उन्हें जल्द ही 8th इंस्टॉलमेंट का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Also Check:- Mahtari Jatan Yojana 

महतारी वंदन योजना की 8वीं किस्त के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नामMahtari Vandana Yojana 8th Installment
योजना का नामछत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना
आरंभ की गईछत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य की महिलाएं
लाभप्रतिमाह ₹1000
वर्ष2024
चेक स्टेटसऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mahtarivandan.cgstate.gov.in/

Mahtari Vandana Yojana 8th Installment कब आएगी?

महतारी वंदना योजना की सातवीं क़िस्त 2 सितंबर 2024 को महिलाओ के खाते में जारी की गई है तथा जिन महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 8वीं किस्त का इंतजार है। उनकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2024 को महतारी वंदन योजना की 8th इंस्टॉलमेंट जारी की जाएगी। जिन महिलाओं ने इस योजना के तहत आवेदन किया है उन्हें 2 अक्टूबर को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त कर महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत बन सकेगी और दूसरों पर निर्भर न रहकर आत्मनिर्भर व् सशक्त बन सकेगी।

Also Check:- Mahtari Vandana Yojana 2nd Round

महतारी वंदन योजना की 8वीं किस्त जिलेवार सूची

District  Website
बालोदClick Here
बलौदाबाजार-भाटापाराClick Here
बलरामपुर-रामानुजगंजClick Here
बस्तरClick Here
बेमेतराClick Here
बीजापुरClick Here
बिलासपुरClick Here
दंतेवाड़ाClick Here
धमतरीClick Here
दुर्गClick Here
गौरेला-पेंड्रा-मरवाहीClick Here 
गरियाबंदClick Here
जांजगीर-चंपाClick Here
जशपुरClick Here
कबीरधामClick Here
कांकेरClick Here
खैरागढ़-छुईखदान-गंडईClick Here
कोंडागांवClick Here
कोरबाClick Here
कोरियाClick Here
महासमुंदClick Here
मनेन्द्रगढ़Click Here
मानपुर-मोहलाClick Here
मुंगेलीClick Here
नारायणपुरClick Here
रायगढ़Click Here
रायपुरClick Here
राजनंदगांवClick Here
सारंगढ़-बिलाईगढ़Click Here
शक्तिClick Here
सुकमाClick Here
SurajpurClick Here
सरगुजाClick Here

Mahtari Vandana Yojana 8th Installment स्टेटस कैसे चेक करें?

1st Step

  • स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
Mahtari Vandana Yojana 8th Installment

2nd Step

  • होम पेज पर आपको आवेदन एवं भुगतान की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।

3rd Step

  • इस पेज पर आपको लाभार्थी क्रमांक, मोबाइल नंबर और दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर 8th Installment का स्टेटस आ जाएगा।

FAQs

महतारी वंदन योजना की 8वीं किस्त कब आएगी?

महतारी वंदन योजना की 8वीं किस्त राज्य की सभी महिलाओं के बैंक खाते में अक्टूबर के पहले सप्ताह में आएगी।

Mahtari Vandana Yojana 7th Installment महिलाओं के खाते में कब जारी की गई है?

Mahtari Vandana Yojana 7th Installment महिलाओं के खाते में 2 सितंबर 2024 को जारी की गई है।

महतारी वंदन योजना की 8वीं किस्त में कितनी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी?

महतारी वंदन योजना की 8वीं किस्त में महिलाओं को 1000 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Direct Links

Official WebsiteClick Here
For More Updates, Visit Our HomepageClick Here

Leave a Comment