mmpby rajasthan gov in Registration 2025: Online Apply, Last Date, Eligibility

mmpby rajasthan gov in Registration:- राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के पशुपालकों को लाभ प्रदान करने हेतु मंगला पशु बीमा योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा पशुपालकों को दुधारू पशुओं पर बीमा की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिससे पशुपालक आसानी से पशु खरीद कर अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे। यदि आप इस योजना के तहत आवेदन कर पशुओं पर बीमा की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं। तो आज हम आपको इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे कि किस प्रकार आप इस योजना के तहत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। तो अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल पर अंत तक बन रहे। 

WhatsApp Channel Join Now
mmpby rajasthan gov in Registration
mmpby rajasthan gov in Registration

mmpby rajasthan gov in Registration 2025

राजस्थान सरकार ने राज्य के पशुपालकों के लिए मंगला पशु बीमा योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा पशुपालकों को दुधारू पशुओं पर बीमा की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिसमें गांय भेंस एंव ऊट पर 40 हजार रुपये का बीमा प्रदान किया जाएगा और भेड़, बकरी के लिए 4000 रुपये का बीमा पशुपालकों को प्रधान किया जाएगा। इस योजना के पहले चरण मे 5-5 लाख दुधारू गाय/भेंस, 5-5 लाख भेंड़/बकरी एंव 1 लाख ऊंट जैसे पशुओ का बीमा कराया जाएगा। इस योजना के लिए सरकार ने 400 करोड़ रुयेय का बजट निर्धारित किया है। इस योजना के तहत पशुपालकों को बहुत लाभ होगा और उन्हें पशुधन की हानि पर आर्थिक समस्या के सामना भी नही करना पड़ेगा। राज्य के इच्छुक पशुपालक या किसान जो इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं। वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Also Check:- Rajasthan Bakri Palan Yojana

mmpby rajasthan gov in Registration 2025 के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नामmmpby rajasthan gov in Registration
योजना का नाममंगला पशु बीमा योजना
शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के पशुपालक
उद्देश्यअमूल्य पशुओ की सुरक्षा सुनिश्चित करना
सम्बन्धित विभागपशुपालन विभाग
वर्ष2025
बजट राशि400 करोड़ रुपये
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mmpby.rajasthan.gov.in/

मंगला पशु बीमा योजना का उद्देश्य

मंगला पशु बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के पशुपालक को और किसानों को दुधारू पशुओं पर बीमा की सुविधा प्रदान करना है। जिससे पशुपालक वित्तीय सहायता प्राप्त कर दुधारू पशु प्राप्त कर सकेंगे और अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे। पशुपालक इस योजना के अन्तर्गत घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है और अपने पशुधन का बीमा करा सकते है। इस योजना के पहले चरण मे 5-5 लाख दुधारू गाय/भेंस, 5-5 लाख भेंड़/बकरी एंव 1 लाख ऊंट जैसे पशुओ का बीमा कराया जाएगा। इच्छुक नागरिक आधिकारिक पर शारीरिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

mmpby rajasthan gov in Registration की महत्वपूर्ण तिथियां

आयोजनमहत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू13 दिसंबर 2024
रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि12 जनवरी 2025

Also Check:- Gopal Credit Card Yojana

पशुओ पर दी जाने वाली बीमा राशी का विवरण

पशु का प्रकारबीमा राशी निर्धारण का आधारअधिकतम मूल्य
गाय3000 रुपये प्रति लीटर दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन40,000 रुपेय।
भैंस4000 रुपये प्रति लीटर दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन40,000 रुपेय।
(मादा) बकरी4000 रुपेय।
(मादा) भैड़4000 रुपेय।
ऊंट40,000 रुपेय।

पशुओं के बीमा हेतु निर्धारित आयु का विवरण

पशु का प्रकारबीमा के लिए आयु सीमा
गाय3 से 12 वर्ष
भैंस4 से 12 वर्ष
(मादा) बकरी1 से 6 वर्ष
(मादा) भेड़1 से 6 वर्ष
ऊंट (नर/मादा)2 से 15 वर्ष

आप किन परिस्थितियों में पशु बीमा के लिए दावा कर सकते हैं?

  • सड़क दुर्घटना
  • आग लगने पर
  • प्राकृतिक आपदा
  • आकाशीय बिजली गिरने पर
  • बीमारी की अवस्था मे
  • जहरीली घास खाना
  • सर्प या कीड़ा काटने पर

Also Check:- Rajasthan Kisan Samman Nidhi 2nd Installment

12 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे आवेदन

राजस्थान सरकार द्वारा मंगला पशु बीमा योजना के अन्तर्गत आवेदन करने के लिए 13 दिंसबर 2024 से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। पशुपालक अपने पशुओं पर बीमा का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सरकार द्वारा इस योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया 12 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है। जो लोग इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह 12 जनवरी से पहले पहले आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

मंगला पशु बीमा योजना 2025 के लाभ तथा विशेषताएं

  • राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के पशुपालकों के लिए मंगला पशु बीमा योजना को शुरू किया है।
  • इस योजना अंतर्गत पहले 5-5 लाख दुधारु गाय/भैंस, 5-5 लाख भेड़/बकरी तथा 1 लाख उष्ट्र वंशीय पशुओं का बीमा किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए प्रदेश के सभी जनाधार कार्ड धारक पशुपालक पात्र होंगे।
  • सरकार द्वार इस योजना के लिए 400 करोड़ रुयेय का बजट निर्धारित किया गया है।
  • बीमा राशि का निर्धारण पशु की नस्ल, उम्र व दुग्ध उत्पादन क्षमता के आधार किया जाएगा।
  • मंगला पशु बीमा योजना के तहत गांय भेंस एंव ऊट पर 40 हजार रुपये का बीमा प्रदान किया जाएगा
  • पशुपालकों को बीमा विभाग के एप/सॉफ्टवेयर पर आवेदन करना होगा।
  • नागरिक मोबाईल ऐप/वेबपोर्टल पर 13 दिसम्बर 2024 से 12 जनवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है।

mmpby rajasthan gov in Registration के लिए पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक के पास जन आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • आवेदक एक किसान या पशुपालन होना चाहिए।
  • चयनित पशुपालक के अधिकतम 2 दुधारू पशुओं का निशुल्क बीमा किया जाएगा।
  • इस बीमा योजना का लाभ केवल उन्ही पशुओ को मिलेगा जो किसी अन्य योजना के तहत बीमित नही है।

Also Check:- Credit Guarantee Scheme for Farmers

आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़़ फोटो
  • मोबाइल नम्बर

mmpby rajasthan gov in Registration 2025 कैसे करें?

1st Step:- सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

mmpby rajasthan gov in Registration 2025 कैसे करें?
mmpby rajasthan gov in Registration 2025 कैसे करें?

2nd Step:- वेबसाइट के होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

3rd Step:- इसके बाद अगले पेज पर में पंजीकरण के उद्देश्य से जन आधार के उपयोग के लिए अपनी सहमति देता हूं मैने सभी नियम शर्ते पढ़ ली है” को चेक करें।

4th Step:- उसके बाद आपको जन आधार कार्ड संख्या को दर्ज कर Fetch Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

5th Step:- अब आपके जन आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आएगा उसको दर्ज कर Verify के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

6th Step:- उसके बाद आपके सामने मंगला पशु बीमा योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।

7th Step:- आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।

8th Step:- उसके बाद मांगे गए आवश्यक दस्तावेज़ों स्कैन कर अपलोड करना होगा।

9th Step:- अंत मे आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

10th Step:- इस प्रकार आप मंगला पशु बीमा योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

सम्पर्क विवरण

हेल्पलाइन कान्टैक्ट नंबर: 0141-2742709

E-mail: it.ah@rajasthan.gov.in

FAQs

मंगला पशु बीमा योजना क्या है?

मंगला पशु बीमा योजना के तहत पशुपालकों को उनके पशुओं पर सुरक्षा बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।

mmpby rajasthan gov in Registration करने की अंतिम तिथि क्या है?

mmpby rajasthan gov in Registration करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।

मंगला पशु बीमा योजना का उद्देश्य क्या है?

मंगला पशु बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालको को उनके अमूल्य पशुधन पर वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है।

Mangla Pashu Beema Yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Mangla Pashu Beema Yojana की आधिकारिक वेबसाइट mmpby.rajasthan.gov.in है।

सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत कितने करोड़ रुयेय का बजट निर्धारित किया गया है?

सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 400 करोड़ रुयेय का बजट निर्धारित किया गया है।

Direct Links

Official WebsiteClick Here
For More Updates, Visit Our HomepageClick Here

Leave a Comment