Bihar Udyami Yojana 1st Installment 2024-25: कंफर्म हुआ, बिहार उद्यमी योजना की पहली क़िस्त इस दिन जारी होगी

Bihar Udyami Yojana 1st Installment 2024-25:- बिहार राज्य सरकार द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए चयनित लाभार्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसके बाद सरकार द्वारा जल्द ही Bihar Udyami Yojana 1st Installment 2024-25 जारी कर दी जाएगी। आज हम आपको उद्यमी योजना फर्स्ट इन्सटॉलमेंट के लिए चयनित लाभार्थियों की सूची के बारे में बताएंगे। बिहार उद्यमी योजना की पहली क़िस्त से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल पर अंत तक बन रहे।

WhatsApp Channel Join Now

Bihar Udyami Yojana 1st Installment 2024-25

बिहार राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को लाभ प्रदान करने हेतु Bihar Udyami Yojana 1st Installment 2024-25 जारी करने जा रहे हैं। इसके लिए सरकार द्वारा राज्य के 9247 लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है और चयनित लाभार्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभी तक 20 जिलों में केंद्र का चयन हो गया है। इस बार पटना के अलावा अन्य केंद्र में भी लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके बाद सरकार द्वारा जल्द ही फर्स्ट इन्सटॉलमेंट जारी कर दी जाएगी। इस योजना के तहत सरकार द्वारा नागरिकों को खुद का रोजगार करने के लिए 50% सब्सिडी पर 10 लाख रुपए तक ऋण प्रदान किया जाता है। जिससे नागरिक आसानी से ऋण प्राप्त कर अपना रोजगार स्थापित कर सकते हैं।

Also Check:- Bihar Udyami Yojana Selection List

बिहार उद्यमी योजना की पहली क़िस्त के बारे में जानकरी

आर्टिकल का नामBihar Udyami Yojana 1st Installment 2024-25
योजना का नामबिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना
शुरू की गईबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यराज्य में उद्यमों को बढ़ावा देने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना
विभागउद्योग विभाग बिहार सरकार
वर्ष2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटudyami. bihar.gov.in

इस वर्ष मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 5.41 लाख से अधिक आए आवेदन

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत इस वर्ष 5.41 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। जिसमें अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के 99,875 अति पिछड़ा वर्ग के 1,54,417 युवा उद्यमी वर्ग के 1,51,384 महिला उद्यमी वर्ग के 1,09,609 तथा अल्पसंख्यक वर्ग के 26,382 आवेदन मिले हैं।  तथा योजना के तहत  चयनित  लाभार्थियों के पीछे हटने पर नई लाभार्थी सूची को बनाया जायेगा और फिर से नई सूची बनाई जायेगी। जिसके तहत दुबारा से कम्प्यूटर लॉटरी निकाली जायेगी।

रोजगार स्थापित करने के लिए 10 लाख तक मिलेगी लोन राशि

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के माध्यम से सरकार द्वारा नागरिकों को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपए तक ऋण प्रदान किया जाएगा जिस पर 50% सब्सिडी भी दी जाएगी। जिससे नागरिक आसानी से ऋण प्राप्त कर अपना रोजगार स्थापित कर सकेंगे।  इस योजना के तहत आवेदन कर नागरिक स्वरोजगार से जुड़ कर आत्मनिर्भर व सशक्त बन सकेंगे और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे।

Also Check:- Bihar Rojgar Mela

किस वर्ग से कितने आवेदन प्राप्त हुए

योजना / वर्ग का नाम प्राप्त आवेदनों की संक्या
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना5 लाख 41 हजार 467
अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग99,875
अति पिछड़ा वर्ग1,54,417
युवा उद्यमी वर्ग1,51,384
महिला उद्यमी वर्ग1,09,609
अल्पसंख्यक वर्ग26,382

Bihar Udyami Yojana 1st Installment 2024-25 चेक और डाउनलोड कैसे करें

1st Step

  • सबसे पहले आपको बिहार उद्यमी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट को होम पेज खुल जाएगा।
Bihar Udyami Yojana 1st Installment

2nd Step

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको नवीनतम गतिविधियों के सेक्शन में जाकर “Udyami Yojana Selection List 2024-25″ के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर लाभार्थी सूची खुल जाएगी।

3rd Step

  • उसके बाद आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इन चरणों को पूरा करते ही आपको “Udyami Yojana Selection List 2024-25 PDF” आपके डिवाइस में प्राप्त हो जाएगी।
  • अब आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार उद्यमी योजना की पहली क़िस्त स्टेटस चेक कैसे करें?

1st Step

  • सबसे पहले आपको बिहार उद्यमी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

2nd Step

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

3rd Step

  • इस नए पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दोनों में से किसी एक को दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज कर Get Mobile OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल पर आए हुए ओटीपी को दर्ज करना होगा।

4th Step

  • स्टेटस चेक करने के लिए अंत में आपको Show Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप बिहार उद्यमी योजना की पहली किस्त चेक कर सकते हैं।

Bihar Udyami Yojana 1st Installment Selection List 2024-25 Direct Link Category Wise

 SC ST 
1.SCST Category – Aडाउनलोड करे
2.SCST Category – Bडाउनलोड करे
3.SCST Category – Cडाउनलोड करे
 EBC 
4.EBC Category – Aडाउनलोड करे
5.EBC Category – Bडाउनलोड करे
6.EBC Category – Cडाउनलोड करे
 MAHILA 
7.MAHILA Category – Aडाउनलोड करे
8.MAHILA Category – Bडाउनलोड करे
9.MAHILA Category – Cडाउनलोड करे
 YUVA 
10.YUVA Category – Aडाउनलोड करे
11.YUVA Category – Bडाउनलोड करे
12.YUVA Category – Cडाउनलोड करे
 MI 
13.MI Category – Aडाउनलोड करे
14.MI Category – Bडाउनलोड करे
15.MI Category – Cडाउनलोड करे

Direct Links

Official WebsiteClick Here
For More Updates, Visit Our HomepageClick Here

Leave a Comment