Mahtari Vandana Yojana 10th Installment जारी हुई, 70 लाख महिलाओं को मिला महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त का पैसा

महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। आज सभी पात्र महिलाओं के बैंक खाते में रायगढ़ से महतारी वंदन योजना की दसवीं किस्त की राशि ट्रांसफर कर दी गई है। जिससे वह इस राशि से अपनी दैनिक जरूरत को पूरा कर आत्मनिर्भर व सशक्त बन सके। अगर आप महतारी वंदन योजना का लाभ प्राप्त कर रही है और Mahtari Vandana Yojana 10th Installment का स्टेटस चेक करना चाहती है। स्टेटस चेक कैसे करें इसकी जानकारी हमने अपने लेख में नीचे दे रखी है।

WhatsApp Channel Join Now

Mahtari Vandana Yojana 10th Installment 2024

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के द्वारा मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 को रायगढ़ से महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त जारी कर दी गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य की लगभग 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में 1000-1000 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं। महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त के रूप में 652 करोड़ 4 लाख रुपये महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। यह राशि महिला हितग्राहियों के मोबाइल फोन पर खुशियों की सूचना के रूप में पहुंचा दी गई है। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को प्रतिवर्ष 12000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। ताकि वह इस आर्थिक सहायता राशि से अपना और अपने परवार का पालन पोषण कर सके। 

Mahtari Jatan Yojana

Mahtari Vandana Yojana 10th Installment के बारे मैं जानकारी

आर्टिकल का नामMahtari Vandana Yojana 8th Installment
योजना का नामछत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना
आरंभ की गईछत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य की महिलाएं
लाभप्रतिमाह ₹1000
वर्ष2024
चेक स्टेटसऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mahtarivandan.cgstate.gov.in/

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत अब तक कितने रूपये ट्रांसफर किये जा चुके है

राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम और सशक्त बनाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को अब तक 10 किस्ते दी जा चुकी है। जिसके तहत अब तक कुल 6530 करोड़ 70 लाख रुपये की राशि हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर किए जा चुके है।

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना

Installments Date

             क़िस्त संख्या          क़िस्त जारी तिथि           मिलाने वाली राशि
पहली क़िस्त8 मार्च 2024₹1000
दूसरी क़िस्त1 अप्रैल 2024₹1000
तीसरी क़िस्त1 मई 2024₹1000
चौथी क़िस्त2 जून 2024₹1000
पांचवी क़िस्त10 जुलाई 2024₹1000
छठी क़िस्त19 अगस्त 2024₹1000
सातवीं क़िस्त2 सितम्बर 2024₹1000
आठवीं क़िस्त2 अक्टूबर 2024₹1000
नौवीं क़िस्त25 अक्टूबर 2024₹1000
दसवीं क़िस्त03 दिसंबर 2024₹1000

Mahtari Vandana Yojana 10th Installment Status 2024 कैसे चेक करें?

1st Step:- सबसे पहले आपको महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Mahtari Vandana Yojana 10th Installment Status 2024 कैसे चेक करें?

2nd Step:- वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवेदन एवं भुगतान की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

3rd Step:- उसके बाद आपको आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।

Mahtari Vandana Yojana 10th Installment Status 2024 कैसे चेक करें?

4th Step:- इस पेज पर आपको लाभार्थी क्रमांक, मोबाइल नंबर और दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

5th Step:- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

6th Step:- इस प्रकार आप 10th Installment का स्टेटस आसानी से देख सकते है।

FAQs

Mahtari Vandana Yojana 10th Installment का स्टेटस कैसे चेक करें?

Mahtari Vandana Yojana 10th Installment का स्टेटस आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं

महतारी वंदन योजना की दसवीं किस्त महिलाओं के बैंक खाते में कब जारी की गई है?

महतारी वंदन योजना की दसवीं किस्त महिलाओं के बैंक खाते में 3 दिसंबर 2024 को जारी कर दी गई है

Mahtari Vandana Yojana 10th Installment में महिलाओं को कितनी आर्थिक सहायता प्रदान की गई है?

महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त में महिलाओं को 1000 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

Leave a Comment