PM E-DRIVE Yojana:- केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने हेतु PM E-DRIVE Yojana का शुभारंभ किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से नागरिकों को ई-टूव्हीलर्स, ई-थ्रीव्हीलर्स, ई-एंबुलेंस, ई-ट्रक और दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिससे 24.79 लाख ई-टूव्हीलर्स, 3.16 लाख ई-थ्रीव्हीलर्स और 14,028 ई-बस को सपोर्ट मिलेगा। यदि आप पीएम ई-ड्राइव योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहता है। तो आज हम आपको इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे कि किस प्रकार आप इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। तो अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल पर अंत तक बने रहे।
PM E-DRIVE Yojana 2025
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के नागरिकों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सब्सिडी प्रदान करने के लिए PM E-DRIVE Yojana का शुभारंभ किया है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा नागरिकों को ई-टूव्हीलर्स, ई-थ्रीव्हीलर्स, ई-एंबुलेंस, ई-ट्रक और दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को खरीदने पर 3679 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना के संचालन हेतु सरकार द्वारा अगले दो सालों में 10,900 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे। जिसके लिए स्टेट पब्लिक ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग द्वारा ई-बस प्रॉक्योर करने के लिए 4391 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। और ई-एंबुलेंस व इलेक्ट्रिक ट्रकों को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिलेगा और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
पीएम ई–ड्राइव योजना का उद्देश्य
PM E-DRIVE Yojana का मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत नागरिकों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिसके लिए सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 10,900 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस योजना के तहत 24.79 लाख ई-टूव्हीलर्स, 3.16 लाख ई-थ्रीव्हीलर्स और 14,028 ई-बस को बढ़ावा मिलेगा। कैबिनेट की बैठक में में पीएम ई-ड्राइव (PM E-DRIVE) स्कीम को मंजूरी दे दी गई है। इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Also Check:- NREGA Payment Status Online
पीएम ई-ड्राइव योजना 2025 के बारे में जानकारी
योजना का नाम | PM E-DRIVE Yojana |
शुरू की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
लाभार्थी | देश के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बायर्स के लिए |
उद्देश्य | देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देना |
वर्ष | 2025 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.pmindia.gov.in/ |
किन गाड़ियों को मिलेगा इस योजना का लाभ
इस योजना के अंतर्गत बैटरी से चलने वाले दोपहिया, तीनपहिया, एंबुलेंस, ट्रक और बसों सहित अन्य उभरते इलेक्ट्रिक वाहनों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा। पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रेवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (PM E-DRIVE) योजना के तहत 88,500 स्थानों पर चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 100% सहायता दी जाएगी।
PM E-DRIVE Yojana 2025 के लाभ तथा विशेषताएं
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने हेतु PM E-DRIVE Yojana का शुभारंभ किया जा रहा है।
- इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा नागरिकों को ई-टूव्हीलर्स, ई-थ्रीव्हीलर्स, ई-एंबुलेंस, ई-ट्रक और दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को खरीदने पर सब्सिडी दी जाएगी।
- इस योजना के संचालन हेतु सरकार द्वारा अगले दो सालों में 10,900 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे।
- यह सब्सिडी लाभार्थियों के डायरेक्ट बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी
- इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिलेगा और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
- सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 24.79 लाख ई-टूव्हीलर्स, 3.16 लाख ई-थ्रीव्हीलर्स और 14,028 ई-बस को सपोर्ट मिलेगा।
- इस योजना के तहत नागरिकों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
पीएम ई–ड्राइव योजना के लिए पात्रता
- आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है।
- लाभार्थी का बैंक का खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
Also Check:- She-Box Portal for Women Safety
आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
PM E-DRIVE Yojana 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
- इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के समय, पीएम ई–ड्राइव पोर्टल बायर के लिए आधार प्रमाणित ई-वाउचर जेनरेट करेगी।
- ईवी खरीदने वाले बायर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ई-वाउचर डाउलोड करने के लिए लिंक भेजा जाएगा।
- उसके बाद वाउचर को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकालकर इस पर सिग्नेचर करने होंगे।
- और फिर योजना के तहत इंसेंटिव का लाभ लेने के लिए डीलर्स के पास जमा करना होगा।
- डीलर्स के हस्ताक्षर के बाद उसे पीएम ई-ड्राइव पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
- हस्ताक्षर किया गया वाउचर एसएमएस के जरिए बायर और डीलर को भेजा जाएगा।
- हस्ताक्षर किया हुआ ई-वाउचर ओईएम (OEM) के लिए स्कीम के तहत रिम्बर्समेंट क्लेम करने के लिए बेहद जरूरी है।
- इस प्रकार आप पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है।
FAQs
पीएम ई-ड्राइव योजना 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया है।
PM E-DRIVE Scheme के तहत अगले 2 सालों में 10,900 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे।
पीएम ई-ड्राइव योजना का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक सुलभ बनाना और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है।
इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को खरीदने पर 3679 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।
Direct Links
Official Website | Click Here |
For More Updates, Visit Our Homepage | Click Here |