QR Code Pan Card:- PAN 2.0 सरकार ने पैन कार्ड को अपग्रेड करने के लिए पैन 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। पैन कार्ड (PAN Card) अब क्यूआर कोड के साथ जारी किया जायेगा। नकली पैन कार्ड की पहचान अब आसान होगी, और कोई भी व्यक्ति एक से अधिक पैन कार्ड नहीं रख सकेगा। हर टैक्सपेयर्स के लिए पैन कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट हैं, इसमें 10 अंकों का यूनिक नंबर होता है। इसमें अंकों के साथ अंग्रेजी अक्षरों को भी शामिल किया जाता है। इस पैन कार्ड को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता है। आज हम आपको बताएँगे कि QR कोड वाला पैन कार्ड जारी होने के बाद पुराने पैन कार्ड का क्या होगा? क्या वह बेकार हो जाएगा? नए पैन कार्ड के लिए क्या पैसा देना पड़ेगा, पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। आदि के बारे जनने के लिए आर्टिकल पर अंत तक बने रहे।
QR Code Pan Card 2024 क्या है?
केंद्र सरकार ने पैन कार्ड प्रणाली को अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए पैन 2.0 परियोजना को मंजूरी दे दी है। इसके तहत पुराने कार्ड की जगह क्यूआर कोड वाला पैन कार्ड जारी किया जाएगा। क्यूआर (QR) कोड वाले इस पैन कार्ड को जारी करने के लिए 1435 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दी गई है। सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत इस परियोजना को शुरू किया जाएगा। यह परियोजना अगले वर्ष यानी 2025 से लागू होगी। सीबीडीटी के मुताबिक वर्तमान समय में पैन से संबंधित सेवाएं तीन अलग मंच ई फाइलिंग पोर्टल, यूटीआईआईटीएसएल पोर्टल और प्रोटीन ई-गवर्नेंस पोर्टल पर मौजूद है। लेकिन पैन 2.0 के लागू होने पर ये सभी सेवाएं एक एकल एकीकृत पोर्टल पर उपलब्ध होंगी। ताकि यह उपयोगकर्ता के अधिक अनुकूल और कुशल बन सके।
अपने आधार कार्ड पर एक्टिव सिम चेक करें
QR Code Pan Card के बारे में जानकारी
आर्टिकल का नाम | QR Code Pan Card |
शुरू किया गया | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
उद्देश्य | सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल प्रणालियों के लिए एक समान व्यवसाय पहचानकर्ता तैयार करना |
वर्ष | 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://incometaxindia.gov.in/ |
क्यूआर (QR) कोड पैन कार्ड का उद्देश्य क्या है?
QR Code Pan Card का मुख्य उद्देश्य पैन/टैन सर्विसेज से पैन ऑथेंटिकेशन से लेकर कोर और गैर-कोर पैन/टैन एक्टिविटीज को आसान व सुरक्षित बनाना है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमारे इस प्रोजेक्ट का टारगेट Taxpayers को एक बेहतर डिजिटल अनुभव प्रदान करना है।
QR कोड में होगा डाइनैमिक डेटा
परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता है। इसका ज्यादातर इस्तेमाल वित्तीय कामकाज के लिए होता है। पैन 2.0 के तहत इसे और उन्नत बनाया जाएगा। पैन 2.0 में QR कोड डाइनैमिक होगा, जिससे फोटो, हस्ताक्षर, नाम, माता-पिता के नाम और जन्मतिथि सहित नवीनतम जानकारी को डिजिटल माध्यम से सत्यापित किया जा सकेगा।
78 करोड़ पैन कार्ड हो चुके हैं जारी
इस परियोजना में पैन और टैन (कर कटौती और संग्रह खाता संख्या) को शामिल किया गया है। सीबीडीटी के अनुसार, मौजूदा समय में 78 करोड़ पैन कार्ड और 73.28 लाख टैन खाता हैं। अब इन दोनों को एक ही डिजिटल मंच पर प्रबंधित किया जाएगा। पैन नंबर 10 अंकों का एक अल्फान्यूमेरिक आइडेंटिटी प्रूफ होता है जो इनकम टैक्स विभाग जारी करता है।
QR Code वाला PAN Card कैसे दिया जाएगा
पैन कार्ड की बात करें, तो यह भी आधार कार्ड जितना ही महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट है। अगर आपके पास पहले से ही पैन कार्ड है, तो आपको QR कोड पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आपको नया पैन कार्ड मिल जाएगा। इसके लिए फीस भी नहीं देनी होगी। डाकिया द्वारा आपके पते पर डिलीवर किया जाएगा। हालांकि, अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो आपको डिजिटल या फिजिकल पैन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने की जानकारी हमने अपने आर्टिकल में नीचे दे रखी है।
अब नकली पैन पर लगेगी रोक
नए पैन कार्ड की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ‘पैन डेटा वॉल्ट सिस्टम’ लागू किया जाएगा। यह प्रणाली उन संस्थाओं पर लागू होगी जो पैन डेटा का उपयोग करते हैं। इससे व्यक्तिगत डेटा की गोपनीयता सुनिश्चित होगी और फर्जी आवेदनों पर रोक लगेगी। पैन कार्ड (PAN Card) अब क्यूआर कोड के साथ जारी होंगे।
PAN 2.0 में क्या–क्या होंगी सुविधाएं
- पैन 2.0 में जिस-जिस काम के लिए पैन की जरूरत होती है, उन सभी के लिए एक ही पोर्टल देगा।
- सभी बैंकिंग और फाइनेंशियल सेवाओं के लिए यह एक मजबूत और आसान इंटरफेस होगा।
- पैन 2.0 में पैन के लिए संभावित नकली आवेदनों की पहचान के लिए बेहतर प्रणाली होने से कोई व्यक्ति एक से अधिक कार्ड नहीं रख पाएगा।
- नए पैन कार्ड में स्कैनिंग का फीचर होगा, जिससे जुड़ा एक क्यूआर कोड होगा. क्यूआर कोड से पैन वेरिफिकेशन आसान हो जाएगा और यह पूरा प्रोसेस ऑनलाइन माध्यम के जरिए होगा।
- पैन 2.0 को साइबर सिक्योरिटी के फीचर्स के साथ लैस किया जाएगा, जिससे भविष्य में साइबर फ्रॉड को रोकने में मदद मिलेगी।
पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
1st Step:- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी PAN सर्विस एजेंसी में जाना होगा।
2nd Step:- वहां जाने के बाद आपको नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना होगा।
3rd Step:- उसके बाद आपको ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर देना होगा।
4th Step:- उसके बाद आपको अपना नाम, आधार नंबर, और पर्सनल जानकारी देनी होगी।
5th Step:- अब आपको eKYC या स्कैन-बेस्ड में से ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
6th Step:- फिजिकल पैन कार्ड के लिए 107 रुपये देना होगा। ePAN कार्ड के लिए 72 रुपये का चार्ज रहेगा।
7th Step:- पैन कार्ड पेमेंट के बाद eKYC ऑथेंटिकेशन किया जाएगा।
8th Step:- उसके बाद डॉक्यूमेंट को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
9th Step:- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको दर्ज करना होगा।
10th Step:- अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
11th Step:- इसके बाद आपको एक्नॉलेजमेंट नंबर मिलेगा। इसके जरिए आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
FAQs
QR Code Pan Card मैं क्या डाइनैमिक डेटा होगा?
इसमें आपका फोटो, हस्ताक्षर, नाम, माता-पिता के नाम और जन्मतिथि सहित नवीनतम जानकारी को डिजिटल माध्यम से सत्यापित किया जा सकेगा।
QR Code वाला पैन कार्ड हमें कैसे मिलेगा?
अगर आपके पास पहले से ही पैन कार्ड है तो आपका आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है QR वाला पैन कार्ड आपके पते पर डिलीवर किया जाएगा।
PAN Card 2.0 के लिए किसने मंजूरी दी है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में PAN/TAN 1.0 की जगह नए प्रोजेक्ट PAN 2.0 को लाने की मंजूरी दी है।
क्यूआर (QR) कोड वाले इस पैन कार्ड को जारी कssरने के लिए कितने रुपए की परियोजना को मंजूरी दी गई है?
क्यूआर (QR) कोड वाले इस पैन कार्ड को जारी करने के लिए 1435 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दी गई है।