सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) 2025: फायदे एवं नुकसान, नए नियम व पात्रता देखें

Sukanya Samriddhi Yojana:- केंद्र सरकार द्वारा देश की बालिकाओं का भविष्य उज्जवल बनाने हेतु सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से माता-पिता के द्वारा अपनी बेटियों की 10 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले बचत खाता खुलवाकर उसमें निवेश कर सकते हैं। जिस पर सरकार द्वारा एक निश्चित दर पर खाते में जमा राशि पर ब्याज प्रदान किया जाता है। जिससे बालिकाएं 21 वर्ष की होने पर अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कर सकती है। यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आज हम आपको इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। तो अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल पर अंत तक बने रहे।

WhatsApp Channel Join Now

सुकन्या समृद्धि योजना 2025 क्या है?

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की बालिकाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए Sukanya Samriddhi Yojana का शुभारंभ किया है। इस योजना के माध्यम से बेटी के माता-पिता डाकघर या देश के किसी भी बैंक में अपनी बेटी के नाम पर खाता खुलवाकर उसमें राशि जमा कर सकते हैं और जमा की गई राशि पर सरकार द्वारा ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत बच्ची की उम्र 10 साल होने के बाद से लगातार 15 साल तक हर महीने खाते में पैसा जमा करना पड़ता है तथा बच्ची की उम्र 21 साल होने पर उसे ब्याज समेत पैसे का भुगतान किया जाता है। माता-पिता ढाई सौ रुपए जमा कर अपनी बेटी का खाता खुलवा सकते हैं। इच्छुक आवेदक जो इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। वह बेटी के खाते में निवेश कर सरकार द्वारा प्रदान की जा रही राशि ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana का उद्देश्य

सुकन्या समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य देश की बालिकाओं का भविष्य उज्जवल बनाना है। जिससे बेटियां 21 वर्ष पूरे करने पर इस राशि को प्राप्त कर सकती है और प्राप्त की गई राशि का उपयोग अपनी उच्च शिक्षा के लिए कर सकती है। इस योजना के तहत बेटियों का कल्याण होगा और उनके प्रति नकारात्मक सोच को भी सुधर जा सकेगा। इस योजना के तहत बालिकाएं आत्मनिर्भर व् सशक्त बनेगी और उच्च शिक्षा प्राप्त कर कर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकेगी।

LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme

सुकन्या समृद्धि योजना 2025 के बारे में जानकारी

योजना का नामSukanya Samriddhi Yojana
शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश की बालिकाएं
उद्देश्यसरकार के माध्यम बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाना
निवेश राशिन्यूनतम रु250 से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक
श्रेणीकेंद्र सरकारी योजनाएं
वर्ष2025
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.india.gov.in/sukanya-samriddhi-yojna

Sukanya Samriddhi Yojana के तहत राशि जमा करने पर कितनी मिलेगी ब्याज राशि

इस योजना के तहत बालिकाओं के खाते में निवेश करने पर सरकार द्वारा ऋण राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए 8.2% ब्याज दिया जाता है तथा निवेश पर मिलने वाले ब्याज सालाना 1.5 लाख रुपये लगातार 15 साल तक जमा करने पर कुल निवेश की कुल रकम 22,50,000 रुपये हो जाएगी। इस राशि पर 8.2% की दर के ब्याज 46,77,578 रुपये होगा। बेटी की उम्र 21 साल होने पर उसे करीब 69,27,578 रुपये मिलेंगे।

CBSE Merit Scholarship Scheme 

सुकन्या समृद्धि योजना में ₹1000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

प्रतिमाह 1000 जमा करने पर 1 वर्ष में कुल राशिरु12,000/-
15 वर्ष में जमा की गयी कुल राशिरु1,80,000/-
21 वर्ष तक जमा की गई राशि पर कुल ब्याजरु3,29,000/-
मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशिरु5,09,212/-

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर टेक्स्ट छूट

Sukanya Samriddhi Yojana में निवेश करने पर आयकर की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स से छूट का लाभ मिलता है। इस योजना के तहत आवश्यकतानुसार मैच्योरिटी डेट पूरा होने से पहले पैसे के निकासी की सुविधा भी मिलती है। बेटी की उम्र 18 साल पूरा होने पर पढ़ाई के लिए इस खाते से कुल जमा राशि में से करीब 50% तक पैसों की निकासी की जा सकती है।

E Shram Card Download

1 अक्टूबर से होगा Sukanya Samriddhi Yojana New Rules लागू

बेटी के भविष्य के मोटा फंड इकठ्ठा करने वाली इस स्कीम में किए गए ताजा बदलाव (Rule Change) की बात करें, तो खासतौर पर ऐसे सुकन्या अकाउंट पर लागू किया जाएगा, जो नेशनल स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (NSS) के तहत खोले गए हैं। नए नियम के मुताबिक, अगर किसी बेटी का SSY Account ऐसे व्यक्ति के द्वारा खोला गया है, जो कि उसका कानूनी अभिभावक नहीं है, तो फिर उसे ये खाता अब नेचुरल पैरेंट्स या Legal Guardian को ट्रांसफर करना होगा। ऐसा नहीं करने की स्थिति में उस अकाउंट को क्लोज किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, स्कीम में हुआ ये चेंज 1 अक्टूबर 2024 से लागू हो जाएगा।

Sukanya Samriddhi Yojana

SSY अकाउंट खुलवाने के लिए बैंकों की सूची

  • भारतीय स्टेट बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • इलाहाबाद बैंक
  • ऐक्सिस बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • यूको बैंक
  • विजय बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • केनरा बैंक
  • देना बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
  • स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
  • आईडीबीआई बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर

Sukanya Samriddhi Yojana 2025 के लाभ तथा विशेषताएं

  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की बेटियों के भविष्य को ध्यान में रखने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) की शुरुआत साल 2015 में की थी।   
  • इस योजना के तहत खोले गए बचत खाते का संचालन बालिका के माता-पिता 10 वर्ष की आयु तक कर सकते हैं।
  • बालिका के माता-पिता द्वारा खोले गए खाते में प्रति वर्ष न्यूनतम ₹250 से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
  • सुकन्या योजना के तहत खोले गए खाते में खाताधारक को 15 साल तक निवेश करना अनिवार्य है।
  • निवेशकों को SSY योजना के तहत 8.2% की दर से ब्याज प्रदान किया जाता है।
  • Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत एक परिवार से दो कन्याओं का खाता खुलवाया जा सकता है।
  • इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको इनकम टैक्स एक्ट के अनुसार टैक्स में भी छूट दी जाती है।
  • इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको इनकम टैक्स एक्ट के अनुसार टैक्स में भी छूट दी जाती है।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता

  • अकाउंट 10 साल से कम उम्र की लड़की के लिए उसके माता-पिता या उसके कानूनी अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है।
  • योजना के नियमों के तहत एक बच्ची के नाम पर केवल एक अकाउंट ही खोला जा सकता है।
  • किसी बच्ची के माता-पिता या कानूनी अभिभावक को केवल दो बच्चियों के लिए अकाउंट खोलने की इजाजत है।
  • अकाउंट होल्‍डर्स एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं।
  • यदि किसी वित्तीय वर्ष (Financial Year) में न्यूनतम राशि 250 रुपये अकाउंट में जमा नहीं की जाती है, तो अकाउंट होल्डर पर 50 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
  • इस योजना के तहत किसी खाते को खोलने की तारीख से 14 साल तक उसमें डिपॉजिट कर सकते हैं, लेकिन मैच्‍योरिटी बेटी की उम्र 21 साल पूरे होने के बाद ही मिलेगी।

Education Loan e Voucher Scheme

सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • माता पिता का आधार कार्ड / पैन कार्ड / पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक जा डाकघर द्वारा मांगे गए दस्तावेज।
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Sukanya Samriddhi Yojana 2025 के अंतर्गत खाता कैसे खोलें?

Sukanya Samriddhi Yojana 2024 के अंतर्गत खाता कैसे खोलें?
Sukanya Samriddhi Yojana 2025
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ओपनिंग फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपको फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • ओपनिंग फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
  • अंत में आपको यह फॉर्म वांछित बैंक और पोस्ट ऑफिस में जाकर जमा करना होगा।
  • इस प्रकार आप सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अकाउंट खोल सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना बैलेंस चेक कैसे करें

  • ऑनलाइन के माध्यम से अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने संबंधित अकाउंट के बैंक ब्रांच जाना होगा।
  • वहां से आपको अपने लॉगइन क्रैडेंशियल्स बैंक से प्राप्त करने होंगे।
  • इसके बाद आपको उस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाना होगा एवं लॉगइन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको वहां पर चेक बैलेंस का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने आपके अकाउंट में मौजूद बैलेंस की सभी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाएगी।

FAQs

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

इस योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002666868 है।

Sukanya Samriddhi Yojana के तहत खाता कैसे खुलवा सकते हैं?

Sukanya Samriddhi Yojana के तहत खाता आप अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता खुलवा सकते हैं।

Leave a Comment