पीएम नरेंद्र मोदी पूरे देश की महिलाओं के लिए पानीपत में “बीमा सखी योजना” का शुभारम्भ करने आ रहे है। इस योजना का शुभारंभ 9 दिसंबर 2024 को हरियाणा के पानीपत में किया जाएगा। जिसके तहत महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ‘बीमा सखी योजना’ के नाम से जाना जाएगा। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को एलआईसी की एजेंट बनाया जाएगा। जिससे महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा महिलाएं जितना बीमा करेगी शर्तों के अनुसार उन्हें उतना ही कमीशन दिया जाएगा। आज हम आपको Bima Sakhi Yojana के अंतर्गत आवेदन कैसे करें, इसके लाभ, उद्देश्य, दस्तावेज, पात्रता क्या है? यह सभी जानकारी जब आपको पता होगी तभी आप आवेदन कर पाएंगे। तो सभी जानकारी जानने के लिए हमारे आर्टिकल पर अंत तक बने रहे।
Bima Sakhi Yojana 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में पानीपत की पावन भूमि से एक बार फिर महिलाओं को सशक्त व मजबूत करने के लिए बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में बीमा सखी योजना का शुभारंभ करने 9 दिसंबर को पानीपत पहुंच रहे हैं। इस योजना के तहत महिलाओं को एलआईसी की एजेंट बनाया जाएगा। जिसके तहत महिलाएं अपने आसपास लोगों का बीमा कर पाएँगी और पैसे कमा पाएँगी। यह योजना महिलाओं के लिए किसी वरदान से काम नहीं होगी। इस योजना से महिलाओं की आमदनी भी होगी और उन्हें रोजगार भी मिल पाएगा। योजना के जरिए महिलाएं आत्मनिर्भर व सशक्त बन सकेगी।
4 December Update:- 9 दिसंबर को शुरू की जाएगी बीमा सखी योजना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 दिसंबर को जिस बीमा सखी योजना की शुरुआत पानीपत से करने जा रहे हैं, उसका उद्देश्य ग्रामीम क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने की है। बीमा सखी योजना भारतीय जीवन बीमा निगम के सहयोग से चलाई जाएगी। इस योजना के तहत महिलाओं को बीमा से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें “बीमा सखी” के रूप में नियुक्त किया जाएगा। यह योजना खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में बीमा जागरूकता बढ़ाने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।
योजना में जुड़ने वाली महिलाओं को पहले साल सात हजार रुपये मासिक, दूसरे साल छह हजार और तीसरे साल पांच हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा। साथ ही जितने भी बीमा करेंगी, उनका कमीशन अलग से दिया जाएगा। महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की राशि अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में मिलेगी। शुरूआती चरण में लगभग 35 हजार महिलाओं को इस योजना का हिस्सा बनाने का प्रयास है।
बीमा सखी योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम | Bima Sakhi Yojana |
शुरू की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
योजना का शुभारंभ कब होगा | 9 दिसंबर 2024 |
लाभार्थी | देश की महिलाएं |
उद्देश्य | महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त व मजबूत बनाना |
योजना के शुभारंभ का स्थान | हरियाणा |
वर्ष | 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्दी शुरू की जाएगी |
बीमा सखी योजना का उद्देश्य
बीमा सखी योजना का मुख्य उद्देश्य में देश की महिलाओं को सशक्त व मजबूत बनाने के लिए स्वरोजगार प्रदान करना है। ये स्वरोजगार महिलाएं अपने गांव या फिर अपने ग्रह स्थान पर रहकर भी काम कर पाएंगे। इस योजना के तहत महिलाओं को एलआईसी की एजेंट बनाया जाएगा। जिससे महिलाएं अपने आसपास लोगों का बीमा कर कमीशन के द्वारा पैसा कमा सकेगी योजना में महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम की एजेंट यानी की बीमा सखी के तौर पर जाना जाएगा।
Bima Sakhi Yojana 2024 के लाभ तथा विशेषताएं
- बीमा सखी योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में 9 दिसंबर 2024 को करने जा रहे हैं।
- इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा सखी के नाम से जाना जाएगा।
- इस योजना में महिलाओं को एलआईसी की एजेंट बनाया जाएगा।
- बीमा सखी योजना के तहत महिलाएं अपने आसपास लोगों का बीमा कर पाएंगी और पैसे कमा पाएंगी।
- वेतन के साथ महिलाओं को बीमा करने पर उचित कमीशन भी दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत महिलाएं आत्मनिर्भर व सशक्त बन सकेगी।
बीमा सखी योजना के लिए पात्रता
- आवेदन करने के लिए आवेदक महिला को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक महिला को 10वीं या 12वीं पास होनी चाहिए।
- आवेदक महिला का बैंक का खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
Bima Sakhi Yojana के आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- दसवीं पास सर्टिफिकेट
बीमा सखी योजना 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
पहला चरण
- सबसे पहले आपको बीमा सखी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
दूसरा चरण
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- उसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड की मदद से लॉगिन कर लेना है।
तीसरा चरण
- उसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा।
चौथा चरण
- आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा।
- उसके बाद मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
पांचवा चरण
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद अंत में आपको सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब एलआईसी के द्वारा आपकी एप्लीकेशन फॉर्म की जांच की जाएगी यदि आपकी जानकारी सभी सही है तो आपका अकाउंट एक्टिवेट कर दिया जाएगा।
- इस प्रकार आप योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
FAQs
बीमा सखी योजना का शुभारंभ कब किया जाएगा?
बीमा सखी योजना का शुभारंभ 9 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हरियाणा में किया जाएगा
Bima Sakhi Yojana का उद्देश्य क्या है?
बीमा सखी योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश की महिलाओं को स्वरोजगार देना है जिससे वह अपना और अपने परिवार का भ्रमण पोषण कर सके
इस योजना के तहत महिलाओं को कैसे लाभ मिलेगा?
इस योजना में महिलाओं को एलआईसी की एजेंट बनाया जाएगा। जिसके तहत महिलाएं अपने आसपास लोगों का बीमा कर पाएँगी और पैसे कमा पाएँगी।