Ladki Bahin Yojana Reject Form Re-Apply: माझी लाडकी बहिन योजना रिजेक्ट फॉर्म ठीक करके दोबारा जमा करें 2 मिनट में

Ladki Bahin Yojana Reject Form Re-Apply:- राज्य की जिन महिलाओं ने मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना के तहत आवेदन किया है और उनके आवेदन फार्म किसी त्रुटियों के कारण रिजेक्ट हो गए हैं। तो उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे केवल 2 मिनट में अपने आवेदन फार्म में सुधार कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आपका आवेदन फार्म किन त्रुटियों के कारण रिजेक्ट हुआ है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि माझी लाडकी बहिन योजना रिजेक्ट फॉर्म स्टेटस कैसे चेक करें, और दोबारा अप्लाई कर सबमिट कैसे करें आदि के बारे में बताएंगे। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल पर अंत तक बने रहे।

WhatsApp Channel Join Now

Ladki Bahin Yojana Reject Form Re-Apply 2024

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने राज्य की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना को शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह ₹1500 की राशि प्रदान की जाती है। राज्य की जिन महिलाओं ने इस योजना के तहत आवेदन किया है और उनके आवेदन फार्म किसी कारण वास रिजेक्ट हो गए हैं या फिर वह योजना की पात्रता शर्तों को पूरा नहीं पाई है। तो उन महिलाओं के आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए हैं। यदि महिलाएं अपने आवेदन फार्म में सुधार कर दोबारा अप्लाई करना चाहती है। तो उसके लिए आप नारी शक्ति दूत ऐप के माध्यम से Ladki Bahin Yojana Reject Form Re-Apply कर सकते हैं। रिजेक्ट किए गए फॉर्म को Edit कर फिर से सबमिट कैसे करना है इसकी जानकारी हमने अपने लेख में नीचे चरण दर चरण दे रखी है। तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Also Check:- Majhi Ladki Bahin Yojana DBT Status

माझी लाडकी बहिन योजना रिजेक्ट फॉर्म होने के कारण क्या है?

  • यदि महिला की आयु 21 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक है तो आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा।
  • महिला के परिवार की वार्षिक आय आवेदन फार्म में 2.5 लख रुपए अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • महीना का नाम आधार कार्ड के नाम से मैच नहीं है तो इस कारण आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।
  • अगर अपने आवेदन फार्म में आधार कार्ड की संख्या गलत भरी है तो आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म अपलोड करते समय तकनीकी त्रुटियां भी हो सकती है जैसे कि गलत दस्तावेज़ अपलोड होना या फाइल का सही फॉर्मेट मे न होना। तो आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।
  • अगर आपने दस्तावेज स्कैन कर अपलोड किए हैं और वह साफ नहीं है तो इस कारण आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।
  • अगर आपका बैंक का खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो इस कारण भी फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।

Ladki Bahin Yojana Reject Form Status चेक कैसे करें?

  • 1st Step:- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Nari Shakti Doot App को डाउनलोड कर ओपन करना होगा।
Ladki Bahin Yojana Reject Form
  • 2nd Step:-उसके बाद आपको योजनाओं के सेक्शन में जाकर मांझी लाडकी बहिन योजना का चयन करना होगा।
  • 3rd Step:- फिर आपको एप्लिकेशन स्टेट्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • 4th Step:- क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।
  • 5th Step:- अगर आपका आवेदन फॉर्म अस्वीकृत दिख रहा है तो आपका आवेदन किसी कारणवश रिजेक्ट कर दिया गया है।
  • 6th Step:- उसके बाद आपको कारण देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिन त्रुटियों के कारण आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हुआ है अब आपके आवेदन फार्म में गलतियां दिख जाएगी।
  • इस प्रकार आप Ladki Bahin Yojana Reject Form Status आसानी से देख सकते है।

Also Check:- Ladki Bahin Yojana 3000 Rupees Installment

Ladki Bahin Yojana Reject Form Re-Apply 2024 कैसे करें?

  • 1st Step:-सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन मे नारी शक्ति दूत ऐप को ओपन करना होगा।
  • 2nd Step:- ऐप के डैशबोर्ड में आपको “Edit Form” का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • 3rd Step:- उसके बाद आपके सामने आपका आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमे आपको सभी त्रुटिया ठीक प्रकार से दर्ज करनी होगी।
  • 4th  Step:- सुधार करने के बाद आपको Update Your Application Information के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • 5th Step:-अब आपके पांचीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दर्ज कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप अपने रिजेक्ट फॉर्म को दोबारा अप्लाई कर सकते हैं और हर महीने योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

संपर्क विवरण

Address:- महिला व बाल विकास विभाग, तीसरी मंजिल, नया प्रशासनिक भवन, मैडम काम रोड, हुतात्मा राजगुरू चौक, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत – 400032

Toll Free Helpline Number: 181

FAQs

Ladki Bahin Yojana Reject Form Status 2024 कैसे चेक करें?

लाडकी बहीन योजना योजना रिजेक्ट फॉर्म स्टेटस आप नारी शक्ति दूत ऐप के माध्यम से चेक कर सकते हैं। जिसकी जानकारी हमने अपने लेख में दे रखी है।

आवेदन फार्म में सुधार करने के बाद कितने दिनों के भीतर आवेदन स्वीकृत कर दिया जाएगा?

आवेदन फार्म में सुधार करने के बाद 1 से 2 दिन के भीतर आवेदन फार्म स्वीकृत हो जाएगा।

लाडकी बहीन योजना योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

लाडकी बहीन योजना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/ है।

Direct Links

Official WebsiteClick Here
For More Updates, Visit Our HomepageClick Here

Leave a Comment