Yeida 821 Plot Diwali Scheme 2024: Apply Online for 821 Residential Plots

Yeida 821 Plot Diwali Scheme:- दिवाली 2024 में जेवर एयरपोर्ट के पास रेजिडेंशियल प्लॉट्स लेने का सुनहारा मौका है। Yeida जल्द ही आवासीय भूखंडों की नई स्कीम लेकर आने वाला है। जिसकी दिवाली पर दिवाली के अगले दिन कभी भी घोषणा की जा सकती है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले नागरिको को किफायती दामों में 821 प्लॉट दिए जाएंगे। इस योजना के तहत नागरिक छोटे और बड़े आकार के प्लॉट खरीद सकते हैं। आपको बता दें यीडा की हाल ही में आवासीय भूखंड योजना 23 अगस्त को खत्म हुई थी।

WhatsApp Channel Join Now

अगर आप इस योजना के तहत नोएडा में अपना प्लॉट खरीदना चाहते हैं। तो आज हम आपको इस योजना में आवेदन कैसे करें, अंतिम तिथि, पात्रता, दस्तावेज, कितने मीटर के प्लॉट होंगे, कितने रुपए के होंगे। आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। तो अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल पर अंत तक बने रहे।

Yeida 821 Plot Diwali Scheme 2024

यमुना प्राधिकरण दीपावली के दिन एक बार फिर आवासीय भूखंड योजना निकालने जा रहा है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले नागरिको को किफायती दामों में 821 प्लॉट दिए जाएंगे। ये सभी प्लॉट सेक्टर 18 और सेक्टर 24 में होंगे। इस योजना में सेक्टर 18 के 9A व 9B ब्लॉक और सेक्टर 24 में भूखंडों का आवंटन होगा। उन्होंने बताया कि सेक्टर-24 के भूखंडों के लिए प्राधिकरण को रेरा पंजीकरण संख्या प्राप्त हो चुकी है। इस योजना में नागरिकों को 30 नवंबर तक आवेदन करने का मौका मिलेगा।

इस योजना के तहत 27 दिसंबर 2024 को योजना का ड्रा निकला जा सकता है और असफल आवेदकों की पंजीकरण राशि 29 दिसंबर 2024 तक उनके खाते में वापस भेज दी जाएगी। इस योजना में 120 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर व 250 वर्गमीटर के 821 भूखंड शामिल होंगे। सेक्टर 24A में 344 प्लॉट और सेक्टर 18 के ब्लॉक 9A और 9B में 477 प्लॉट होंगे।

Dream Plots Scheme Registration Online 

Yeida 821 Plot Diwali Scheme के बारे में जानकारी

योजना का नामYeida 821 Plot Diwali Scheme
शुरू की गईYamuna expressway industrial Development authority
लाभार्थीनोएडा के नागरिक
उद्देश्यकिफायती मकान उपलब्ध कराना
वर्ष2024
आवेदन प्रक्रियाOnline
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.yamunaexpresswayauthority.com/

आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन शुरू31 अक्टूबर 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि30 नवंबर 2024
ड्रा की तारीख27 दिसंबर 2024

30 नवंबर तक किये जायेगे आवेदन

यीडा नागरिकों की मांग के बाद दीपावली के दिन या उसके अगले दिन एक बार फिर आवासीय भूखंड योजना निकालने जा रहा है। इस योजना के तहत यह सभी प्लॉट सेक्टर 18 और सेक्टर 24 में होंगे। जो नागरिक इस योजना के तहत प्लॉट खरीदना चाहते हैं। वह 30 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। सरकार ने इस योजना में आवेदन करने की सीमा 30 नवंबर 2024 रखी है।

821 भूखंडों के लिए आवेदन मांगा जाएगा

यीडा अपनी इस नई स्कीम का 27 दिसंबर तक ड्रा निकाल सकता है। ये सभी प्लॉट्स सेक्टर 18 और 24 में होंगे। जानकारी के अनुसार इस नई स्कीम में 120 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर व 250 वर्गमीटर के कुल 821 भूखंडों के लिए आवेदन मांगा जाएगा। बता दें जेवर एयरपोर्ट के आसपास येडा के प्लॉटों की प्रॉपर्टी बाजार में हाई डिमांड है।

Yeida Plot Scheme

Yeida 821 Plot Diwali Scheme के लिए पात्रता

  • आवेदन करने के लिए आवेदक को भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • जो आवेदक इस योजना के तहत प्लॉट खरीदना चाहते हैं वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
  • आवेदक के पास सभी दस्तावेज़ मौजूद होने चाहिए।

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड/पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • आरक्षण श्रेणी (यदि कोई हो)
  • सोसायटी का पंजीकरण प्रमाणपत्र और एसोसिएशन का ज्ञापन
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Yeida 821 Plot Diwali Scheme 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

1st Step:- सबसे पहले आपको Yeida Plot Scheme की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

Yeida 821 Plot Diwali Scheme 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

2nd Step:- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Apply For Built-up Flats BHS10/2024 Scheme” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

3rd Step:- उसके बाद आपको “BHS10/2024 BROCHURE” के लिंक पर क्लिक करना होगा। 

4th Step:- इसके बाद ब्रोचर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। ब्रोचर के अंत में आपको एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा।

5th Step:- अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लेना है।

6th Step:- प्रिंट आउट निकालने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।

7th उसके बाद मांगे गए दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।

8th Step:- अंत में, आवेदन पत्र इस पते पर जमा करें: पहली मंजिल, वाणिज्यिक परिसर, पी-2, सेक्टर ओमेगा-1, ग्रेटर नोएडा शहर- 201308, गौतम बुद्ध नगर (यूपी)।

Contact Details

Address:- Yamuna Expressway Industrial Development Authority (A Govt. of U.P. Undertaking)

First Floor, Commercial Complex, P-2, Sector- Omega I, Greater Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh PIN: 201308

Telephone Number:- +91.120.2395153/7/8, 2395152, 2395157 (Monday to Friday at 9:30 Am to 6:00 Pm)

Email ID:- queries[at]yamunaexparesswayauthority[dot]com

FAQs

Yeida 821 Plot Diwali Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आप इस योजना के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट yamonaexpresswayauthority.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

येडा 821 प्लाट दिवाली स्कीम के लिए कौन पात्र है?

18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी भारतीय और एनआरआई इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे संपत्ति के पिछले आवंटन और स्वामित्व के संबंध में विशिष्ट मानदंडों को पूरा करते हों।

Yeida 821 Plot Diwali Scheme के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है।  

Leave a Comment